मुझे पसीने में नहाने से एनर्जी मिलती है| यही मेरा टॉनिक है| Ranjit Choutala| Sirsa| Rania| Ghaggar|

lalita soni

0
207

सिरसा के पुराने रोड़ी क्षेत्र के गांवों में घग्गर का पानी पहुँचाने के बाद बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को किसानों ने सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि ये पुराणा रोड़ी हलका है, जहां से मैंने राजनीती की शुरुआत की, मैं यहां से जीता और मंत्री बना, मुझे ही नहीं, हमारे परिवार यानी मेरे पिता चौधरी देवीलाल को इसी हलके के लोगों ने ताकत दी थी, मैं हमेशा इनलोगों के साथ जुड़ा रहता हूँ, दिन रात यहां आता जाता हूँ, कई बार इस हलके में चौधरी देवीलाल और बादल साहब आते जाते रहे हैं, एक सवाल पर चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि आदमी जब बाथरूम में नहाता है तो उसे काम करने की एनर्जी मिलती है, जब नहर में नहाता है तो पूरा दिन नहीं थकता और जब पसीने में नहा ले तो एनर्जी के साथ पूरी ताकत मिल जाती है, मैं पसीने में नहाता हूँ, यही मेरा टॉनिक है, जो सुबह से लेकर रात तक लोगों के लिए काम करता हूँ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|