मैंने यहां से राजनीति की शुरुआत की, सरकार में सबकी मौज थी, अब भी मौज करवा दूंगा!

0
484

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आज कालांवाली हलके के कार्यकर्ताओं की मीटिंग को रोड़ी में सम्बोधित किया, अभय चौटाला ने कहा की इसी रोड़ी हलके से मैनें राजनीती की शुरुआत की थी, आप लोगो ने उपचुनाव में देश में इतिहास रच दिया था, उस समय सरकार में मौज आप लोग करते थे, कोई भी काम हो चाहे, गांव-गांव में आकर विकास करवाया, नौकरियां लगवाई, अगर उस समय जैसी मौज अब भी चाहते हो तो आप एकजुट होकर इनेलो को मजबूत करो, रोड़ी हमारा घर है, हमें घर में मजबूती की जरुरत है, चौटाला ने कांग्रेस विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा की विधानसभा में मेरे साथ बैठता है, उसको हलके के गांव के नाम तक याद नहीं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

 

https://www.youtube.com/watch?v=cPoEUBHiOJw&t=310s&ab_channel=TheSadaknama