चंडीगढ़: हरियाणा में नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनिल विज एक्शन में हैं। शपथ लेने के बाद उन्होंने अफसरों के मीटिंग में नहीं पहुंचने पर जहां फटकार लगाई थी तो वहीं अब विभागों के बंटवारे के बाद वह एक्शन में आ गए हैं। साेमवार को अनिल विज बॉलीवुड फिल्म नायक के अनिल कपूर की स्टाइल में खड़े अंबाला कैंट बस स्टेशन का निरीक्षण करते इंचार्ज को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। अनिल विज को अंबाला कैंट स्टेशन पर शौचालय गंदे मिले थे। लोग जहां पर पानी पीते हैं। अनिल विज को वहां भी गंदगी मिली थी। अनिल विज हरियाणा में तीसरी बार मंत्री बने हैं। पूर्व में वह राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।
बस अड्डे के इंचार्ज पर गिरी गाज
रविवार में विभागों का बंटवारा होने पर अनिल विज ने तुंरत ही अपना आउटस्टैंडिंग बिजली का बिल भरा था। नायब सैनी मंत्रिमंडल में उन्हें ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग मिले हैं। सोमवार की सुबह अनिल विज ने परिवहन विभाग का कार्यभार संभाला और अंबाला कैंट बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी पर उन्होंने सवाल पूछे और कहा कि बस अड्डे के रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी है? इसके बाद सामने आए स्टेशन इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। अनिल विज ने कहा कि तुम्हें यहां 12 घंटे खड़ा कर दूं। क्या अपने घर में सफाई नहीं करते हो। अनिल विज के ऊर्जा मंत्री बनने के बाद राज्य के बिजली विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है।
बिजली विभाग में भी हड़कंप
अनिल विज के ऊर्जा मंत्री बनने के बाद बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए यूएचबीवीएन की तरफ से 22 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अम्बाला शहर के अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन करने का फैसला लिया है। यूएचबीवीएन की अध्यक्षता अधीक्षक अभियंता वी के गोयल करेंगे। अनिल विज अंबाला कैंट से जीते हैं। अंबाला उनकी गृह जनपद है। तो वहीं दूसरी ओर अंबाला में विभाग मिलने के बाद अनिल विज ने साेमवार को 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले एस्केलेटर फुट ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन किया।