ICSE और ISC का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे देखे अपना परिणाम।

Parmod Kumar

0
975

CISCE बोर्ड आज ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे, अब

सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परिणाम 2021 दोपहर 3 बजे घोषित किए गए। CISCE ने शुक्रवार 23 जुलाई, 2021 को कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी दी थी।

3.15 pm: ICSE Class 10 Result 2021: 99.98% छात्र पास
CISCE द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक, ICSE Class 10 Result 2021 का कुल पास प्रतिशत 99.98% रहा है। जिसमें 54.14 प्रतिशत लड़के और 45.86 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं।

CISCE Result 2021 Declared

3.00 pm: ICSE Board Result update: जानिए कैसा था पिछले सालों का रिजल्ट
साल 2020 – 99.93 प्रतिशत
साल 2019 – 98.54 प्रतिशत
साल 2018 – 98.54 प्रतिशत

2.53 pm: घोषित होने वाला है कक्षा 10 और 12वीं का रिजल्ट
CISCE दोपहर 3 बजे ICSE और ISC परिणाम जारी करेगा। छात्र अपना परिणाम cisce.org पर दोपहर 3 बजे से देख सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए CISCE बोर्ड के परिणाम की गणना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी।

2.45 pm: ICSE result in 2020, 99.3% था पासिंग प्रतिशत
CISCE ने पिछले साल, ICSE का परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था। कक्षा 10 का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 99.3% रहा था। ICSE परीक्षा 2020 में, कुल 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,06,525 छात्रों पास हुए थे।

2.32 pm: ICSE 10th, ISC 12th Result 2021 चेक करने का तरीका
चरण 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘परिणाम 2021’ लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: आईसीएसई या आईएससी 2021 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: कैप्चा में अपनी यूनिक आईडी, रोल नंबर, कैप्चा टाइप करें।
चरण 5: स्क्रीन पर आपका CISCE Class 10, 12 result 2021 खुल जाएगा।

2.10 pm: DigiLocker पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
ICSE ISC Board Result 2021, DigiLocker पर चेक करने के लिए डिजिलॉकर पोर्टल पर जाएं। होम पेज पर, एजुकेशन सेक्शन में जाएं। यहां CISCE सर्च करें और जो डॉक्यूमेंट चेक करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें। अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें और दस्तावेज डाउनलोड करें।

01.45 pm: SMS पर कैसे चेक करें ICSE Board Result 2021?
ICSE बोर्ड रिजल्ट 2021 एसएमएस (SMS) पर चेक करने के लिए मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। ICSE के साथ अपना 7 अंकों का यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर भेजना होगा। जिसके रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट और जरूरी डीटेल्स मिल जाएगी।

01.22 pm: जानिए कैसे चेक कर सकेंगे ICSE 10th, ISC 12th Result 2021
परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आईसीएसई, आईएससी परिणाम चेक करने के लिए cisce.org, results.cisce.org पर लॉग-इन कर सकते हैं। यहां कोर्स कोड, कैंडिडेट यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें। रिजल्ट देखने के लिए शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रखें।

01.00 pm: ISC Board Result 2021: SMS पर कैसे चेक करें?
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के अलावा, छात्र अपना ISC बोर्ड रिजल्ट 2021 एसएमएस (SMS) के जरिए भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से अपने आईएससी परिणाम 2021 की चेक करने के लिए, आपको आईएससी साथ अपना 7 अंकों का यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर भेजना होगा। जिसके रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट और जरूरी डीटेल्स मिल जाएगी।

12.42pm: नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं ISC स्टूडेंट्स
मेडिसिन कोर्स करने के इच्छुक आईएससी छात्र, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट (NEET) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ntaneet.nic.in पर मिलेगा, नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को होगा।

12.20 pm: ये है मूल्यांकन फॉर्मूला
मूल्यांकन नीति के अनुसार, बोर्ड आईसीएसई (ICSE Result 2021) परिणाम 2021 तैयार करने के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 के इंटरनल एग्जाम में हासिल किए मार्क्स और आईएससी (ISC Result 2021) कक्षा 11 और कक्षा 12 की इंटरनल एग्जाम्स के आधार पर रिजल्ट बनेगा।

12.00 pm: CISCE ने दी ये जरूरी जानकारी
सीआईएससीई ने कहा कि, “कक्षा 10 और कक्षा 12 वर्ष 2021 की परीक्षाओं के परिणाम शनिवार, 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे।” परिषद ने मान्यता प्राप्त स्कूलों को सूचित किया कि, “आईसीएसई और आईएससी के परिणाम परिषद की वेबसाइट पर और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों के लिए टैबुलेशन रजिस्टर्स करियर पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।”

11.35 pm: ICSE, ISC Result 2021: कैसे बनेगा रिजल्ट?
कोविड-19 महामारी को देखते हुए CISCE बोर्ड को ICSE और ISC परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। परिणाम की गणना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी। कोई टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और कोई मेरिट सूची नहीं होगी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि पिछले साल भी CISCE द्वारा किसी टॉपर की घोषणा नहीं की गई थी।

11.15 pm: ICSE 10th Result 2021: जारी नहीं होगी कोई मेरिट लिस्ट
आईसीएसई 10वीं का परिणाम 2021 टॉपर लिस्ट (ICSE Topper list 2021) इस साल जारी होने की संभावना नहीं है। परीक्षा आयोजित नहीं की गई है और इसलिए बोर्ड ने देश में कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला लिया है।

11.00 pm: ICSE, ISC Result 2021 कब और कहां जारी होगा?
CISCE, शनिवार 24 जुलाई, 2021 को कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम घोषित करेगा। जिन छात्रों ने इस साल आईसीएसई और आईएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे दोपहर 3 बजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।