आज चुनाव हो जाये तो BJP-JJP की एक सीट नहीं आएगी, इनका नाम लेना वाला बचा नहीं!

Parmod Kumar

0
611
हरियाणा के अम्बाला में आज अभय सिंह चौटाला ने इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए, चौटाला बोले कि आज हरियाणा में ऐसे हालत हैं कि चुनाव हो जाये तो बीजेपी जेजेपी पार्टी की एक सीट नहीं आएगी, इनका तो कोई नाम लेने वाला बचा नहीं, वहीं, भूपेंदर सिंह हुड्डा को जेल जाना पड़ेगा, कांग्रेस में हमेशा जूतियों में दाल बंटती है, कई गुट हैं, ऐसे में इनेलो को हरियाणा की जनता उम्मीद से देख रही है, देखिये क्या बोले अभय सिंह चौटाला