मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो सरकारी रेट पर फसल नहीं बेच पाएंगे, 31 अगस्त अंतिम तारीख।

Parmod Kumar

0
831

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. यानी इसके लिए अब सिर्फ एक सप्ताह का वक्त बाकी है. अगर इस दौरान आपने रजिस्ट्रेशन करके अपनी बोई गई फसलों का ब्यौरा इस पोर्टल पर नहीं अपलोड किया तो खरीफ फसलों को सरकारी रेट पर नहीं बेच पाएंगे. इसलिए हरियाणा के कृषि विभाग ने किसानों को जल्द से जल्द इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है.

हरियाणा के किसानों को ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, धान और कपास को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए 7 दिन के अंदर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर हाल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस पर किसानों का रजिस्ट्रेशन इसलिए जरूरी किया गया है ताकि पता चले कि किसने कितनी जमीन पर किस फसल की बुवाई की है. उसके रकबा के हिसाब से उस किसान से खरीद का कोटा तय हो जाएगा. राज्य सरकार औसत उत्पादन के आधार पर कोटा तय करेगी.

क्यों जरूरी किया गया रजिस्ट्रेशन

दरअसल, काफी बिचौलिया किसानों के नाम पर कहीं और से फसल ले आकर बिक्री कर रहे थे. किसानों को भुगतान आढ़तियों के जरिए होता था. इसलिए सरकार ने एक ऐसा पोर्टल तैयार किया जिसमें किसान अपने राजस्व कागजात के साथ बताएगा कि उसने किस फसल की कितने क्षेत्र में बुवाई की है. पटवारी इसका वेरिफिकेशन करते हैं. इस तरह बिचौलियों के फसल बेचने की संभावना नाम मात्र की रह जाती है. रजिस्ट्रेशन न होने पर कोई भी व्यक्ति किसान बनकर फसल (Crop) बेच सकता है.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के फायदे

-सीधे किसान के मोबाइल पर मैसेज आएगा कि आपकी फसल कब खरीदी जाएगी.
-अगर किसी प्राकृतिक आपदा में फसल को नुकसान होगा तो आसानी से मुआवजा मिलेगा.
-क्योंकि सरकार के पास उस किसान का पूरा ब्यौरा पहले से दर्ज होगा.
-कृषि से जुड़े उपकरणों पर सब्सिडी भी आसानी से मिल जाएगी.
-कृषि से संबंधित जानकारियां समय पर मिलेंगी.
-बीज सब्सिडी और कृषि लोन (Agri Loan) लेने में भी आसानी रहेगी.
-फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी मिलेगी.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

-हरियाणा का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र.
-आवेदक का आधार कार्ड.
-मोबाइल नंबर जरूरी है.
-निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र.
-जमीन से जुड़े कागजात.
-बैंक अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर.

इस तरह करें आवेदन

-मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के किसान अनुभाग में क्लिक करें.
-इसके बाद किसान पंजीकरण कॉलम में जाएं.
-यहां पर मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर लॉगइन करें.
-यहां जो-जो ब्यौरा मांगा जाएगा उसे भरकर सेव कर दें.
-कोई दुविधा है तो इसके टोल फ्री नंबर (1800 180 2060) पर संपर्क करें.