सिद्धू का मामला नहीं सुलझा, तो कौन होगा पंजाब का नया कांग्रेस अध्यक्ष जानिए?

Parmod Kumar

0
396

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से संकट खड़ा हो गया है। बीते 23 जुलाई को ही पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि पंजाब में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद कुछ फैसलों को लेकर सिद्धू नाराज चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि कांग्रेस आलाकमान अब नवजोत सिंह सिद्धू की ज्यादा मान मनौव्वल करने के मूड में नहीं है और पंजाब के नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हो सकता है पंजाब का अगला प्रदेश अध्यक्ष? ये दो नाम रेस में सबसे आगे कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नवजोत सिंह सिद्धू के मामले को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। पहले बताया गया था कि पंजाब कांग्रेस की नई कलह को सुलझान के लिए प्रभारी महासचिव हरीश रावत चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन अब खबर है कि उनका दौरा कैंसल कर दिया गया है। ऐसे में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल बढ़ गई है और पार्टी के दो दिग्गज नेताओं- कुलजीत सिंह नागरा और रवनीत सिंह बिट्टू का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है।

इस्तीफे के बाद सिद्धू ने अपने वीडियो मैसेज में क्या कहा आपके बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपना एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘मेरा किसी के साथ कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। मेरे राजनीतिक करियर के 17 साल एक उद्देश्य के लिए रहे हैं- बदलाव लाने के लिए, एक स्टैंड लेने के लिए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए। यही मेरा धर्म है’ ‘अब मेरे मुद्दों के साथ समझौता हो रहा है’ अपने वीडियो में सिद्धू ने आगे कहा, ‘मैं अपनी नैतिकता से कोई समझौता नहीं कर सकता। लेकिन, अभी जो मैं देख रहा हूं, वो पंजाब में मेरे मुद्दों के साथ एक समझौता है। मैं एक लंबे समय तक पंजाब के मुद्दों के लिए लड़ता रहा हूं। पहले दागी नेताओं और अधिकारियों का एक सिस्टम था, लेकिन अब आप उसी सिस्टम को दोबारा नहीं दोहरा सकते। मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा।’