कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2022 फेज 1 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले फेज की परीक्षा में 8,10,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीयूईटी यूजी 2022 का समापन 10 अगस्त 2022 को होगा। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने गुरुवार को कहा कि इस साल प्रवेश के दौरान एक ही सीट के लिए समान कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्कोर वाले छात्रों के मामले में 12वीं के अंकों को टाईब्रेकर फॉर्मूला माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश देगा कि पहले दौर की काउंसलिंग के दौरान अधिकतम सीटें भरी जाएं। उम्मीद जताई कि सीयूईटी का आयोजन अगले साल से वर्ष में दो बार किया जाएगा। डीयू वीसी ने कहा कि हमने तय किया है कि यदि दो छात्रों के सीयूईटी स्कोर के बीच टाई है, तो बारहवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के अंकों को टाईब्रेकर के रूप में गिना जाएगा। अगर इतना ही है, तो हम चार सर्वश्रेष्ठ विषयों पर विचार करेंगे। अगर यह अभी भी बराबर रहता है, तो सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के स्कोर को गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि स्कोर अभी भी बराबर रहता है, तो उम्र एक कारक बन जाएगी और पुराने आवेदक को वरीयता मिलेगी।