हरियाणा के के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रोहतक पीजीआई में मरीजों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। यहां पर तकरीबन 1200 नर्सिंग ऑफिसर आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर है। पिछले कईं दिनों से यह केवल एक ही शिफ्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही काम कर रहे हैं। इसके चलते नाइट शिफ्ट में कोई भी नर्सिंग कर्मचारी नहीं होता। यहीं कारण है कि अब पीजीआई में भर्ती मरीजों को डॉक्टर छुट्टी देकर घर भेज रहे हैं।
रोहतक पीजीआई प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान होने के कारण यहां पर प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। रोजाना तकरीबन 7 से 8 हजार के आसपास मरीज तो यहां पर ओपीडी में आते हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में मरीजों को इमरजेंसी सेवाओं की जरूरत होती है।
नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फोगाट ने कहा कि उनकी मांगें काफी पुरानी हैं और कई बार सरकार की तरफ से आश्वासन मिल चुका है, लेकिन अभी तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सामूहिक अवकाश पर जाने से पहले बाकायदा सरकार और मेडिकल प्रबंधन को इसके बारे में सूचित किया गया था,