आजकल लोगों की जिंदगी घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक रह गई है। और ज्यादातर लोग तो घरों से बाहर रहकर नौकरी करते है, ऐसे में ना अच्छे से खाते-पीते है और ना ही अपनी सेहत का ध्यान रखते है। जिसकी वजह से सेहत के साथ खूबसूरती पर भी बुरा असर पड़ता है। अनुचित खान-पान स्किन के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में बालों का जरूरत से ज्यादा झड़ना और असमय सफ़ेद होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। सही समय पर बालों पर ध्यान ना देने की वजह से बालों में स्प्लिटएंडस यानि दोमुंहें बाल हो जाते हैं। बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मार्किट में कई प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन इनके लिए कई तरह के घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही उपाय है बेसन। बेसन सिर्फ चेहरे की खूबसूरती नहीं बढ़ाता बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। इससे तैयार हेयर मास्क से बालों की स्प्लिट एंडस की समस्या से छुटकारा पाया जाता है। तो चलिए बतातें है आपको कि किस तरह से बेसन में कुछ सामग्रियां मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है और इससे बालों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। सबसे पहले 4 बड़े चम्मच बेसन में आधा कप दही, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल, आधा चम्मच नींबू का रस और एक केला मेस करके डाल लें। अब इस हेयर मास्क को बालों पर लगाए। मास्क इस्तेमाल करने से पहले बालों को शैम्पू करके सूखा लें। किसी ब्रश या अंगुलियों की सहायता से हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बार 20 मिनट तक बालों को शॉवर कैप से ढक लें और फिर बालों को हलके गुनगुने पानी से धो लें। बालों के सूखने के बाद ऑयलिंग करें और अगले दिन बालों को शैम्पू करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। यह हेयर मास्क बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है। क्योंकि ये एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है।बेसन के साथ मिश्रित दही बालों को सूखा बनाये बिना मजबूत बनाने में मदद करता है। और ऑलिव ऑयल बालों को पोषण प्रदान करता है। ये बालों को हाइड्रेट करता है और स्प्लिट एंडस की समस्या दूर करता है। नींबू स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और डैंड्रफ को रोकता है। केला ड्राई बालों की ड्राईनेस को कम करने और नमी को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।