हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम बोले कि बीसी को नगर निगम में आरक्षण का फैसला अच्छा है, दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूँ, लेकिन मुख्यमंत्री जी, अगली बार तभी रिपीट करोगे जब मेरी बात मानोगे, मेरी बात नहीं मानोगे तो हुड्डा बनेगा, यो हुड्डा सीएम बनेगा, ये बात ध्यान दे लेना मुख्यमंत्री जी, ये पोर्टल, ई टेंडरिंग चालु रख्या तो आगे खाता ही नहीं है, सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे, वीडियो में सभी मंत्री और विधायक हँसते हुए नजर आ रहे हैं, देखिये ये पूरा वीडियो
मेरी बात नहीं मानी तो आगे हुड्डा बनेगा मुख्यमंत्री| ये ध्यान दे लेना| सभी हंसने लगे| Dada Goutam|
lalita soni