इस बार गर्मी से जहां गेहूं के उत्पादन में कमी आयी वहीं किन्नू के बाग भी खाली हो गए लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी एक किन्नू के पौधे पर डेढ़ क्विंटल की पैदावार आये तो क्या कहेंगे, जी हाँ ये सब सच है, यकीन नहीं आता है तो सिरसा जिले के गांव गीगोरानी में चले आइये, यहां पंचायत समिति के पूर्व चेयरमेन वीरेंदर सहू के बाग़ को देखिये, किन्नू के इस बाग़ में हर पौधे पर डेढ़ क्विंटल से ज्यादा का किन्नू लटक रहा है, अगर आपको भी ऐसी पैदावार चाहिए तो एक बार ये तरीका जरुर अपनाएं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह वीरेंदर सहू किसान सम्पर्क नंबर 9068800004
किन्नू की बंपर पैदावार चाहिए तो ऐसा तरीका अपनाएं, एक बूटे पर डेढ़ क्विंटल किन्नू!
Parmod Kumar