ऑफिस मीटिंग में लगना है बॉस से भी ज्यादा स्मार्ट, तो श्रद्धा कपूर का सूट लुक आज ही कर लें बुक !

parmodkumar

0
17

कपड़ों की जब बात आती है, तो कई लोग ये बोलते दिखते हैं कि अरे कपड़े में क्या रखा है? दफ्तर में आपका काम बोलता है। वैसे तो ये बात काफी हद तक सच है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपका अटायर बिल्कुल ही यूजलेस है। खासतौर से जब ऑफिस की बात हो, तो क्लीन एंड क्रिस्प दिखना काफी मददगार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन कैसा जा रहा है, इसमें आपके क्लोद्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं। ये चीज सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं पर भी काफी ज्यादा फिट बैठती है।

इस चीज को आप उदाहरण की मदद से और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। मान लीजिए कि सीनियर्स और क्लाइंट के साथ एक इम्पॉर्टेंट मीटिंग है और उसमें फीमेल एम्प्लॉई स्पगैटी, क्रॉप्ड या लो-कट टैंक टॉप और लो-राइज जींस पहनकर पहुंच जाए। ऑफिस के लिहाज से ये बेहद बुरा सिलेक्शन साबित होगा।

इसी तरह अगर कोई लड़का इस मीट में बैगी लो-वेस्ट जींस और टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, तो भी फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा नहीं जाएगा। इससे उलट अगर इन्होंने फॉर्मल अटायर पहने होते, तो यकीनन बात कुछ और ही होती।

अगर आपकी ऐसी ही कोई अहम मीटिंग आने वाली है और समझ नहीं आ रहा कि उसके लिए कैसे तैयार होकर जाया जाए, तो महिलाएं श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट लुक को एज इट इज कॉपी कर सकती हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर्ड पिक्स में अदाकारा को सूट सेट पहने देखा जा सकता है, जो एक ओर प्रोफेशनल फील दे रहा है, तो दूसरी ओर बेहद स्टाइलिश भी लग रहा है। और खास बात ये है कि ये लुक हर बॉडी टाइप पर काफी फबेगा।

श्रद्धा कपूर ने फ्लेयर्ड ट्रॉउजर पहने थे, जिसके साथ ऊपर उन्होंने बिना किसी टेक्सचर या प्रिंट वाला स्क्वेर नेकलाइन टैंक टॉप पेयर किया था। इसके साथ स्लिमफिट सूट जैकेट थी, जिसमें लैपल, पॉकेट्स और पावर शोल्डर्स जैसी डिजाइनिंग डीटेल्स डाली गई थीं। इसकी फिट श्रद्धा के स्लिम फिगर के मुताबिक थी। इस वजह से बटन लगाने पर जैकेट का लुक और ज्यादा बढ़िया नजर आ रहा था।

अदाकारा के इस प्रोफेशनल लुक में जूलरी को मिनिमल रखा गया था। श्रद्धा ने एक्ससरीज में सिर्फ गोल्डन टॉप्स पहने थे, जिनकी डिजाइन स्टाइलिश थी। अगर आपके पास ऐसे ईयररिंग्स न हों, तो आप हूप्स, पर्ल या फिर प्लेन गोल्ड स्टड्स भी पहन सकती हैं। और अगर डायमंड ईयररिंग्स हैं, तब लुक में रिच टच जुड़ जाएगा। सूट और एक्ससरीज का ये कॉम्बिनेशन इतना शानदार लगेगा कि टीम मेट्स से लेकर बॉस तक के सामने आप इम्प्रेसिव नजर आएंगीं।

अपने लुक के साथ पंप या फिर स्ट्रैप हील्स पेयर करें। ये ध्यान रखें कि आपके सूट का जो भी कलर है, उसके हिसाब से ही आपके फुटवेअर का सिलेक्शन हो। जैसे अगर आपका ओवरऑल लुक ब्लैक है, तो इसके साथ काले फुटवेअर चुनें, वहीं अगर क्रीम क्लोद्स हैं, तो उनके साथ ब्राउन हील्स या बेलीज अच्छी लगेंगीं।
अपने लुक में आप चाहें तो सिंपल गोल्ड या सिल्वर रिंग और स्मार्ट लुकिंग चेन या लेदर स्ट्रैप वॉच भी ऐड कर सकती हैं। बस ये ध्यान रखें कि ये चीजें फंकी या फिर ओवर द टॉप डिजाइन की न हों।