सर्दियों में इम्युनिटी बनानी है टॉप क्लास तो खाएं ये Chyawanprash, स्टैमिना भी बल्लियों छुएगा

parmodkumar

0
15

Chyawanprash For Immunity में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को कूट-कूटकर भरा जाता है। ठंड के दौरान ही इनके सेवन की सलाह दी जाती है क्योंकि च्यवनप्राश में मिली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की तासीर गर्म होती है। ठंड में ये हमारी इम्युनिटी ही मजबूत नही करते, बल्कि हमारा स्टैमिना और ताकत भी बढ़ाते हैं। सर्दियों में हमारे परिवार का कोई न कोई सदस्य सर्दी-जुकाम-बुखार से पीड़ित रहता है। ये च्यवनप्राश उसे तेजी से ठीक करके उसका स्टैमिना मजबूत करते हैं।

Amazon Sale में अभी ये च्यवनप्राश 28% तक के डिस्काउंट पर ऑफर किए जा रहे हैं। ये पूरी तरह से वेजिटेरियन होते हैं और किसी भी एज ग्रुप के लोग इसका सेवन कर सकते हैं।

ये हर्बल और आयुर्वेदिक च्यवनप्राश 500 ग्राम के पैक में आ रहा है। ये स्टैमिना, इम्युनिटी और स्ट्रेंथ को मजबूत बनाता है। इसमें 50 से ज्यादा प्राकृतिक जड़ी-बूटियां मिलाई गई हैं। 225 बायर्स ने इसे 4.0 की हाई रेटिंग दी है। इसे रोज दिन में दो बार एक-एक चम्मच लिया जा सकता है। ये च्यवनप्राश 10 साल से छोटे बच्चों को भी दिया जा सकता है। उन्हें केवल आधा चम्मच ही देने की सलाह दी जाती है। दो साल से छोटे बच्चों को च्यवनप्राश नहीं देना चाहिए।

यह च्यवनप्राश कई सारी प्राकृतिक जड़ी बूटियां के इस्तेमाल से तैयार किया गया है, जो शुद्ध होने के साथ-साथ सेहत के लिए चमत्कारिक फायदे भी पहुंचा सकता है। इसमें आंवला, गुड़ और केसर जैसे पदार्थ भी मौजूद हैं जो कई गंभीर बीमारियों की चपेट से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा इस Chyawanprash में आपको किसी भी प्रकार का एडेड शुगर नहीं मिलेगा। Amazon Sale में ये च्यवनप्राश 16% के डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है।