होम Insurance इंश्योरेंस सेक्टर में बनाना चाहते हैं करियर तो जानें प्रमुख संस्थान सहित... Career In Insurance Sector : देश में बढ़ती जागरूकता के साथ जीवन बीमा और सामान्य बीमा का कारोबार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर कुशल युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार की संभावनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं…
वैश्विक महामारी के बाद से इंश्योरेंस का महत्व एवं आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। एक अनिश्चित माहौल में प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो जाना चाहता है। इंश्योरेंस सेक्टर के डिजिटलाइजेशन एवं इसमें टेक्नोलाजी के समावेश से कई प्रकार के आमूल-चूल बदलाव भी हुए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लाकचेन एवं इंटरनेट आफ थिंग्स ने इंश्योरेंस से जुड़ी कंपनियों की पूरी कार्यप्रणाली को बदल कर रख दिया है। इससे इस सेक्टर में नौजवानों के लिए करियर के नए दरवाजे खुल गए हैं।
16 लाख कुशल एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए अतिरिक्त नौकरियां सामने आने की उम्मीद है 2023 में बीएफएसआइ सेक्टर में
79 प्रतिशत कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स एवं एंट्री लेवल पर युवाओं को नियुक्त करने की उम्मीद है आने वाले दिनों में। (टीमलीज एम्प्लायमेंट आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक)
किसी के जीवन का भरोसा नहीं होता। अचानक कोई बीमारी घेर लेती है। सेहत बिगड़ जाती है। बिजनेस फेल हो जाते हैं। गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। मकान में आग लग जाती है। बाजार में गिरावट आने से किसी बुजुर्ग की पेंशन रुक जाती है। इन सभी आशंकाओं एवं अनिश्चितताओं को देखते हुए ही इंश्योरेंस की मदद ली जाती है। इससे अचानक आने वाली आर्थिक चुनौतियों से लड़ना, उसका सामना करना आसान हो जाता है। विभिन्न प्रकार के जोखिमों के मद्देनजर कंपनियां अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स आफर करती हैं। देर से ही सही लोग अब इनको लेकर जागरूक हो रहे हैं। इसमें डिजिटाइजेशन की भी बड़ी भूमिका रही है। विजुअल माध्यमों तथा एप्स के आने से इंश्योरेंस सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है। इससे यहां संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। लिहाजा, अपनी क्षमता एवं कुशलता के आधार पर युवा नए सृजित हो रहे अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok