सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं ठिठुरन को बढ़ाने का काम करती हैं। लोग खुद को पूरी तरह से कवर करके रखते हैं, ताकि ठंडी हवाएं उन्हें कहीं से भी छू ना पाएं। इस बीच घर को गर्म रखने की बात करें तो यह काफी मुश्किल काम लगता है। दरअसल खिड़की, दरवाजे से लेकर छोटे-छोटे होल्स से हवा अंदर आ ही आती है।
खासकर आंगलन की जाली को सर्दी के मौसम में कवर करना सबसे अहम काम है। जाली खुली होने की वजह से तापमान में गिरावट होती है, ऐसे में ठंड ज्यादा लगने लगती है। इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए आंगन की जाली को ठीक से कवर करना चाहिए। हम आपको एक दो नहीं 4 तरीके बता रहे हैं, जो सर्दी में जाली को बंद कर ठंड कम करने में आपके काम आएंगे
प्लास्टिक शीट का उपयोग
ठंडी हवाओं को घर के अंदर आने से रोकने के लिए आप प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आंगल की जाली का अच्छी तरह से माप लेना होगा। अब जाली की लंबाई और चौड़ाई के मुताबिक प्लास्टिक शीट को काट लीजिए। अब किसी टेप या किसी सामान की मदद से पैक कर दीजिए। प्लाटिस्ट शीट कम पैसे में आसानी से मिल जाती है, ऐसे में यह एक अच्छा ऑप्शन है।
थर्मल शीट का उपयोग
आंगन की जाली को सर्दी के मौसम में बंद करने के लिए थर्मल शीट बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल यह एक इन्सुलेशन की तरह काम करता है और ठंडी हवा को अंदर आने से रोकता है। इस शीट को लगाने से पहले भी आपको माप लेना होगा। अब लंबाई और चौड़ाई के मुताबिक काटते वक्त थोड़ा ज्यादा हिस्सा भी काटें, ताकि शीट को आसानी से फिट किया जा सके। शीट को लगाने के लिए स्टेप्लर या डबल साइड टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेप को जाली के किनारों पर और बीच में लगाना होगा। फिर, थर्मल शीट को टेप पर धीरे से दबाकर जाली में फिट कर दें।
पुराने गद्दे भी आएंगे काम
जाली को बंद करने के लिए पुरानी चीजों का दोबारा इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में बेकार गद्दा, कंबल वगैरह है, तो इन्हें आंगन की जाली को कवर करने में यूज करें। इसके लिए गद्दे या कंबल को ले जाकर जाली के ऊपर रख दीजिए। अब इसे अच्छे से जोड़ते हुए एक दूसरे सिल लीजिए। आखिरी में एक प्लास्टिक शीट भी रख दीजिए।