डिप्टी स्पीकर गंगवा के विरोध की जांच करने पहुंचे आईजी, यूनिवर्सिटी में पुलिस से पूछताछ!

Parmod Kumar

0
546
हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और सांसद सुनीता दुग्गल के सिरसा में हुए विरोध को लेकर आज हिसार रेंज के आईजी सिरसा पहुंचे, आईजी ने यूनिवर्सिटी में पुलिस अफसरों से पूरी घटना की जानकारी ली, आईजी तीसरे गेट पर भी जाकर आये जहां से किसान घुसे थे, इसके साथ यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर भी जायजा लिया, जहां गाड़ी के शीशे टूटे थे, वहां खड़े होकर एसपी से काफी देर तक बातचीत की, बताया जा रहा है कल के प्रकरण को लेकर आईजी पुरे मामले की जाँच कर रहे हैं, देखा जा रहा है की पुलिस की और से लापरवाही कहाँ रही, जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जा सकती है, आज पूरा अमला आईजी के साथ घूमता रहा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह