अधिकारी को जनसंवाद कार्यक्रम की अनदेखी पड़ी भारी, राज्यमंत्री ने दिए सस्पेंड करने के निर्देश

lalita soni

0
85

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गांव सारसा, संधौली, अरुणाय, मलिकपुर और मडाडो में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थी। मंत्री ने अधिकारी सुरजीत कौर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने अपनी जगह कार्यक्रम में डाटा एंट्री ऑपरेटर को भेज दिया।

Officer ignored Jan Samvad program and Minister of State gave instructions to suspend In Kurukshetra

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के जनसंवाद कार्यक्रमों की पहले ही दिन की गई अनदेखी अधिकारियों पर भारी पड़ गई। गांव सारसा और संधौली में समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने अपनी जगह कार्यक्रम में डाटा एंट्री ऑपरेटर को भेज दिया। यहीं नहीं कार्यक्रम में जीएम रोडवेज, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन व एसडीओ तथा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी भी गैर हाजिर रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वहीं गांव मलिकपुर में देरी से पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी पिहोवा को भी कड़ी चेतावनी दी और कहा जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लिया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राज्यमंत्री गांव सारसा, संधौली, अरुणाय, मलिकपुर और मडाडो में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थी। गांव मलिकपुर में पहुंचने पर राज्यमंत्री संदीप सिंह ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का स्वागत किया और लोगों के समक्ष पिहोवा हल्के में पिछले चार  सालों में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

 जब जवाब देने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर मंच पर पहुंचा

यहां पर ग्रामीणों ने पेंशन विभाग से संबंधित, सारसा में बस सेवा से संबंधित, गांव संधौली में मार्किटिंग बोर्ड से संबंधित सडक़ों, गांव में बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए पांच किलोमीटर दूर जाने, पीने के पानी इत्यादि से संबंधित समस्याओं को रखा। जब पेंशन विभाग से संबंधित अधिकारी को जवाब तलब के लिए बुलाया तो, समाज कल्याण अधिकारी की जगह डाटा एंट्री ऑपरेटर विभाग की तरफ से पक्ष देने के लिए मंच पर आया। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी के पास अंबाला का भी चार्ज है, इसलिए वह अंबाला गई है।  राज्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

कोरोना काल से बंद बस सेवा को शुरु करने के निर्देश
राज्यमंत्री ने गांव की बेटियों, युवाओं और बुजुर्गों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज विभाग के अधिकारियों को गावं सारसा से कोरोना काल से बंद बस सेवा को शुरु करने तथा गांव संधौली में सोसायटी के माध्यम से बुजुर्गों को गांव में पेंशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री ने गांव सारसा, संधौली, अरुणाय, मलिकपुर व मडाडो में लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया