होम education IGNOU MBA- कम फीस लेकिन हाई क्लास लर्निंग का ऑप्शन है इग्नू...

IGNOU MBA- कम फीस लेकिन हाई क्लास लर्निंग का ऑप्शन है इग्नू से एमबीए, जानें इसके फायदे

lalita soni

0
243

IGNOU MBA मैनेजमेंट से सम्बन्धित अंडर-ग्रेजुएट और पीजी (डिग्री व डिप्लोमा) लेवल के कई कोर्स आजकल तमाम संस्थानों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू का मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें कम फीस के बावजूद हाई क्लास लर्निंग मिलती है। इग्नू के एमबीए कोर्स की मार्केट एक्सेप्टेबिलिटी काफी अच्छी है।