हरियाणा के सिरसा जिले के ओटू हेड के पास घग्गर नदी पर कई जगह अवैध रूप से पाइप लाइन डाली हुई है, जब सिंचाई विभाग के अफसरों को इसका पता चला तो वे जेसीबी लेकर तोड़ने निकले, मौके पर एकत्रित किसानों को देखकर अफसर पाइप लाइन नहीं तोड़ पाए, उधर, किसानों ने कहा की घग्गर नदी का पानी उनके खेतो को चाहिए, इसलिए विभाग उनको पाइप लाइन के लिए मंजूरी नहीं देता है, ऐसे में उन्होंने खुद पाइप लगायी है, जिसको वो तोड़ने नहीं देंगे, किसानों ने इसका जोरदार विरोध किया, किसानों ने कहा की इस घग्गर नदी के तट पर कई जगह अवैध रूप से पाइप दबाये हुए हैं, पहले उनको तोड़ो उसके बाद इस पाइप लाइन को तोड़ने देंगे, विभाग के अफसर पुलिस बल समेत शाम तक किसानों से पाइप लाइन को उखाड़ने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसानों ने पाइप लाइन को हटाने नहीं दिया, देखिये कैसे अफसर बैरंग लौटे