लोकसभा चुनाव से पहले आज चंडीगढ़ में BJP की अहम बैठक निर्दलीय विधायक तलब गठबंधन पर बड़े फैसले की उम्मीद

Parmod Kumar

0
110

हरियाणा में लोकसभा चुनावों से पहले आज यानि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल करेंगे। मीटिंग में बीजेपी के सभी विधायक, मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही बैठक में समर्थित निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगें।

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आज सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी, ये बैठक करीब 11:30 बजे हरियाणा निवास में होगी। इस मीटिंग में हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। चुनावों से पहले इस तरह बैठक करना कहीं न कहीं ये भी जाहिर करता है कि इस मीटिंग में लोकसभा चुनावों के लेकर जरूर चर्चा होगी साथ ही चुनावों की रणनीति बनाने को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा की जाएगी। साथ ही बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा संभव है।