अमीर हो या गरीब राशन कार्ड सभी के लिए एक जरूरी कागज है। इसका इस्तेमाल राशन लेने के अलावा पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। इसलिए सभी के लिए राशन कार्ड बनवाना जरूरी होता है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी बनवा लें। सरकार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को अगले 4 महीने तक में फ्री राशन दे रही है। इस के तहत गरीबों को 5 किलो खाद्यान्न राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अलावा भी राशन कार्ड के कई फायदे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
राशन कार्ड के हैं कई फायदे
राशन कार्ड से मुफ्त राशन लेने के अलावा आप इसे एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और यह कार्ड पहचान पत्र की तरह भी काम करता है। बैंक, जमीन के कागजात, गैस कनेक्शन और कई अन्य कामों में भी आपका राशन कार्ड काम आता है। BPL वाले लोगों को ईलाज में भी राशन कार्ड का फायदा मिलता है। बच्चों को शिक्षा में भी इस कार्ड के जरिए छूट दी जाती है। आप इस कार्ड के जरिए वोटर आईडी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी बनवा सकते हैं।
जिस परिवार की सालाना इनकम 27 हजार रुपये से कम होती है, उसके मुखिया के नाम पर गरीबी रेखा का राशन कार्ड जारी होता है। सालाना आय और भी कम होने पर अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है। वहीं जिस परिवार की सालाना आय 27 हजार से ज्यादा है वो APL कार्ड बनवा सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply online for ration card के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा। अब आपको आवेदन शुल्क देना पड़ेगा, जो 5 रुपये से 45 रुपये के बीच होता है। यह फीस जमा करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें। फील्ड वेरिफिकेशन में आपका आवेदन सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।