55 सेकंड में पुरुष रेसलर को मारे 27 थप्पड़, छाती पर सिर से घातक वार,इस महिला की निकालो हेकड़ी!

parmodkumar

0
93

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE में एक नई स्टोरी लाइन सामने आ रही है। महिला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बेकी लिंच ने पति सेथ रॉलिंस के लिए मोर्चा संभालते हुए विपक्षी पुरुष रेसलर सीएम पंक को पहले हराने में मदद की। इसके बाद रिंग में पहुंचकर 55 सेकंड के वायरल वीडियो में कम से कम 27 बार तड़ातड़ थप्पड़ जड़ते दिखीं। इस विवादित जीत की वजह से सेथ रॉलिंस क्लैश इन पेरिस में विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब तो बरकरार रखने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन अब जो स्टोरी लाइन आगे दिख रही है वह खतरनाक है। दूसरी ओर, लोग एजे ली से इसकी मांग कर रहे कि बेकी लिंच की हेकड़ी निकालो।

सेथ रोलिंस की वाइफ बेकी लिंच ने मारा सीएम पंक को 27 थप्पड़
हार के बाद सीएम पंक ने वाइफ बेकी लिंच के साथ मिलकर धोखा देने वाले सेथ रॉलिंस को रिंग में चेहरा दिखाने के लिए उकसाया, लेकिन उनकी जगह बेकी लिंच की एंट्री हुई। इस पर पंक ने सेथ को कायर करार दिया तो बेकी लिंच ने लगभग एक मिनट में कम से कम 27 थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं, उन्होंने पंक की छाती पर अपने सिर से भी वार किया। अब जो स्टोरी लाइन बन रही है उसके अनुसार बेकी लिंच और सेथ रॉलिंस के सामने सीएम पंक और उनकी पूर्व रेसलर वाइफ एजे ली रिंग में साथ दिख सकते हैं।

थप्पड़ कांड के बाद एजे ली उतर सकती हैं मैदान में, बेकी लिंच को पड़ सकता है भारी
जो लोग एजे ली को नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि एक वक्त था जब महिला रेसलरों में सबसे खतरनाक माना जाता था। ली से लड़ने से कोई भी रेसलर घबराती थी। WWE में ली ने जो मुकाम हासिल किया उसके लिए लोग तरसते हैं। हालांकि, सीएम पंक से शादी के बाद एजे ली कम ही रिंग में नजर आईं। अब अगर उनकी वापसी होगी तो विपक्षी खेमे में खलबली मचनी तय है। दरअसल, इसका इशारा सीएम पंक ने भी दे दिया है। उन्होंने बेकी लिंच से थप्पड़ खाने के बाद कहा कि वह अपनी वाइफ को मिस कर रहे हैं।

बेकी लिंच से थप्पड़ खाने के बाद बोले सीएम पंक- वाइफ को कर रहा मिस
साथ ही रिंग से बाहर निकलने से पहले पंक ने लिंच से कहा- मैं इसके लिए सैथ रॉलिंस को पछताने के लिए मजबूर कर दूंगा और तुम्हें भी मुझ पर हाथ डालने का पछतावा होगा। यहां पंक शायद अपनी पत्नी तीन बार की डीवाज चैंपियन एजे ली का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने 2015 में WWE छोड़ दिया था।