इन बेरोजगारों को किया था दरकिनार इसलिए आज 1983 पीटीआई हैं बाहर!

Parmod Kumar

0
486
हरियाणा में 1983 पीटीआई टीचर सड़कों पर हैं, कोर्ट के आदेश पर हरियाणा सरकार ने इनको रिलीव कर दिया उसके बाद से पीटीआई सड़कों पर हैं, धरने दे रहे हैं, पुतले फूंक रहे हैं, हालांकि अब सरकार ने पीटीआई के बारे में सोचा है क्यों न इनको एडजस्ट कर दिया जाये, इसको लेकर एक कमेटी बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बनाई गयी है, आज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी रणजीत सिंह को कुछ लोग ज्ञापन सौंपने आये, जब पीटीआई समझकर ‘चौधरी’ ने कहा कि आपके लिए सरकार सोच रही है तो इतने में ये बोले कि सर हम याचिका दायर कर्ता हैं, हम लोग वो हैं जिनकी याचिका पर पीटीआई बाहर हैं, लेकिन हमारी कभी भी ये मंशा नहीं रही कि पीटीआई का रोजगार जाये लेकिन अगर सरकार पीटीआई के लिए सोच रही है तो हमें भी एडजस्ट किया जाये, हमारे लिए भी सरकार कुछ सोचे, इसके बाद सड़कनामा की टीम ने भी इन बेरोजगारों से बातचीत की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

SHOW LESS

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here