आरोपी पवन बिश्रोई को पंजाब पुलिस जब यहां लेकर पहुंची तो शहर पुलिस टीम पहले से अलर्ट थी। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह और सीआईए टीम को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक में पहुंचे। आरोपी के पहुंचने से पहले ही बैंक के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। इसके अलावा बैंक के शट्टर और एटीएम कक्ष को भी बंद कर दिया गया। करीब एक घंटा तक बैंक के अंदर कागजी कार्रवाई चली। इसके चलते बैंक में लेनदेन पूरी तरह से बंद रहा और ग्राहक बाहर इंतजार करते रहे।
आरोपी पवन बिश्रोई को लेकर जैसे ही पंजाब पुलिस की गाड़ी एचडीएफसी बैंक पहुंची तो लोगों को जमावड़ा लग गया। इसके अलावा परिवार और गांव भिरड़ाना से काफी संख्या में ग्रामीण यहां देखने के लिए पहुंचे। लेकिन पुलिस ने किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों के पास जो गाड़ी थी उसे गांव भिरड़ाना निवासी पवन बिश्रोई द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। इसी आरोप में पुलिस ने गांव भिरड़ाना निवासी पवन बिश्रोई को गिरफ्तार किया था।