हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के 40 हजार कर्मियों को दो दिन में मिलेगा वेतन

Parmod Kumar

0
171

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंध पर कार्यरत 40 हजार कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोजगार निगम के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को आगामी दो दिन में अप्रैल और मई माह का वेतन दिया जाए। जिन कर्मियों के जॉब रोल निगम के दायरे में नहीं हैं व उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका है, उनके वेतन पुराने तरीके से ही बनाकर 13 जून तक अवश्य दिए जाएं। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि निगम द्वारा प्रेषित कर्मियों का डाटा जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाए, जिससे कर्मियों के वेतन इनवॉइस तैयार किए जा सकें। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कर्मचारियों के दस्तावेजों को भी पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि वेतन बनाने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। बैठक में बताया गया कि कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत अब तक 42,243 कर्मियों का पंजीकरण किया जा चुका है। अब तक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 8,778 कर्मियों में से 8,080 का डाटा पोर्टल पर डाल दिया गया है और शेष का डाटा बुधवार को ही अपलोड कर दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के 1,943 कर्मियों और स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के 1,558 कर्मियों का डाटा भी अपलोड किया जा चुका है।