हरियाणा में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस को देख खेतों में भागा था आरोपी

Parmod Kumar

0
48

 रेवाड़ी जिले के गांव बिशनपुर से एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी हेरोइन लाकर अपने गांव के आसपास के इलाकों में ग्राहकों को बेचता था। उसके कब्जे से हेरोइन के 13 पाउच बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ बावल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर रजनीश की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बिशनपुर निवासी बालकिशन उर्फ पाल बाहर से हेरोइन लाकर अपने गांव और आसपास के इलाके में बेचता है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एएनसी की टीम ने उसे गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया। बुधवार की शाम लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम गांव बिशनपुर पहुंची तो पता चला कि बालकिशन फिलहाल रायपुर रोड पर ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ है।

पुलिस टीम जब रायपुर रोड पर पहुंची तो पुलिस को देख कर आरोपी बालकिशन खेतों की तरफ भाग गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया लिया। साथ ही इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट बावल डीएसपी नरेंद्र सांगवान को दी गई। डीएसपी के पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने बालकिशन की तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन के 13 पाउच मिले, जिसमें 1.39 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।