हरियाणा में चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीख की तय, जानिए पूरी जानकारी।

Parmod Kumar

0
367

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दया है. 30 अक्टूबर को हिमाचल की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा के लिए उप-चुनाव होगा. वहीं हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होगा. 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन, 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी, 13 अक्टूबर को नाम वापिस और 30 अक्टूबर को चुनाव होगा. 2 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होगी.

बता दें कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली चल रही है. अभय चौटाला ने जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी. नियम अनुसार छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना अनिवार्य है, लेकिन तब कोरोना की दूसरी लहर ने उपचुनाव में अडंगा डाल दिया था.