हरियाणा सरकार ने नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। सरकार ने इसके लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की कमान कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार को सौंपी गई है। इस कमेटी को तीन महीने के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होंगी।
कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगी। गौरतलब है कि हरियाणा में करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर, हिसार के हांसी व सोनीपत के गोहाना को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है। वर्तमान में हांसी और डबवाली पुलिस जिले हैं, जिससे इन्हें सामान्य जिला बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
विधायकों को भी कमेटी में किया जा सकता है शामिल
कमेटी के गठन का आदेश वित्तायुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी किया है। वित्तायुक्त और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर विधायकों को भी कमेटी में शामिल किया जा सकता है।
इससे पहले, विधानसभा चुनाव से पहले जून में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। इसमें जय प्रकाश दलाल, महिपाल ढांडा और सुभाष सुधा सदस्य थे। हालांकि, इन नेताओं के चुनाव हारने के बाद सैनी सरकार ने नई कमेटी का गठन किया है।