हरियाणा में 2 जुलाई तक मौसम में परिवर्तन, तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा बीच-बीच में बादल व धूल भरी हवा चलने की संभावना है।

Parmod Kumar

0
676
हरियाणा के लोग इन दिनों गर्मी से परेशान है. इस सप्ताह भी उन्हें इससे निजात नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 2 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील मगर खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा बीच-बीच में आंशिक बादल व धूल भरी हवा चलने की संभावना है. जब आगामी पांच से सात दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी तो बीच-बीच में धूल भरी हवाएं अक्सर चलती हैं. हालांकि यह हवाएं मौसम पर अधिक प्रभाव नहीं छोड़ती हैं।
बीते एक दिन में हिसार में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि शनिवार को बारिश नहीं हुई मगर एनसीआर क्षेत्र में बारिश देखने को मिली. आने वाले पांच से सात दिनों में लोगों को गर्मी से अपना बचाव रखना होगा तो किसानों को मौसम के हिसाब से ही रणनीति बनानी होगी।

Haryana

किसानों के लिए ये सलाह
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि किसान कपास व सब्जियों के खेतों में आवश्यकतानुसार निराई गुड़ाई कर नमी संचित करे. वातावरण में नमी की अधिकता व लगातार बादलवाई रहने के कारण नरमा-कपास व सब्जियों में कीटों व रोगों का प्रकोप हो सकता है. इन फसलों की लगातार निगरानी करते रहे. यदि कहीं प्रकोप दिखाई दे तो विश्विद्यालय की सिफारिश दवाइयों की स्प्रे करे. धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तैयार करें. पानी उपलब्ध होने पर धान लगाना शुरू करे।

2 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां अगले पांच से सात दिनों के बाद ही बनने की संभावना है. इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से उत्तरी व दक्षिण पाश्चिमी क्षेत्रों में 24 से 26 जून के बीच धूलभरी हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं बूंदाबांदी व कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई . हरियाणा में 2 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील मगर खुश्क रहने की संभावना है।