हरियाणा में विज्ञान संकाय से पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने सौगात दी है। अब छात्रों को मुफ्त परिवहन सुविधा की तर्ज पर वाहन किराया भी मिलेगा। संकुल विद्यालयों में पढाई कर रहे विज्ञान के नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए सरकार ने यह आदेश दिये हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। हरियाणा में ग्रामीण छात्राओं को छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए वाहन मुहैया कराने के लिए चार रुपये प्रति किलोमीटर दिए जाते हैं। शिक्षा निदेशालय ने संकुल विद्यालयों में पढ़ रहे विज्ञान के छात्रों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ब्लाक और स्कूल के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्रों का ब्योरा मांगा है। किराये का पैसा सीधे छात्रों के खाते में डाला जाएगा ताकि अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार, वैन, जीप, आटो, मैक्सी कैब छात्रों के लिए बुक कर सकें। छात्रों को भुगतान किलोमीटर की दूरी के अनुसार होगा। यानी कि अगर किसी छात्र के घर से स्कूल आठ किलोमीटर दूर है तो उसे 16 किलोमीटर के लिए चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने 25 दिनों के लिए 1600 रुपये मिलेंगी। छह किलोमीटर की दूरी के लिए 600 रुपये, आठ किमी पर 800, दस किमी पर 1000, 12 किमी पर 1200 और 14 किलो मीटर के लिए 1400 रुपये प्रति छात्र उनके खाते में डाले जाएंगे।