हरियाणा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के तीन इंस्पेक्टर को सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में निलम्बित किया।

Parmod Kumar

0
327

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सफल कार्यान्वयन के उपलक्ष्य में हरियाणा में 18 व 19 अगस्त, 2021 को लगभग सभी 10,000 राशन डिपूओं पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया। हरियाणा में 1 करोड़ 22 लाख लोगों को 10 किलोग्राम (12.5 किलोग्राम क्षमता) व 5 किलोग्राम (7.5 किलोग्राम क्षमता) के विशेष थैलों में निःशुल्क अन्न वितरित किया गया।

यह उत्सव दोनों दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई ” प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ” कोविड -19 के दौरान जरूरतमंदों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है और हर परिवार के लिए एक बड़ी राहत बनकर उभरी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संज्ञान में आया है कि ” अन्नपूर्णा उत्सव ” हेतू सोनीपत, करनाल व कैथल के कुछ डिपूओं पर खराब / गला सड़ा गेहूँ सप्लाई किया गया है और सम्बन्धित डिपूधारकों द्वारा इसका वितरण किया गया जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।

इसके लिए विभाग द्वारा रोहित मलिक, निरीक्षक, सोनीपत, दीपक कुमार, निरीक्षक, कैथल तथा नवीन कुमार, निरीक्षक, करनाल (अब हिसार) को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करते हुए उन्हें आरोपित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि निलम्बन अवधि के दौरान इन कर्मचारियों का मुख्यालय पानीपत, कुरूक्षेत्र तथा फतेहाबाद निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित डिपूधारकों जिनके द्वारा खराब / गला सड़ा गेहूँ रिसीव करते हुए इसका वितरण लाभार्थियों को किया गया और विभाग की छवि धूमिल हुई, की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने व पी.डी.एस कन्ट्रोल आर्डर, 2009 के तहत सख्त कार्यवाही करने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक, सोनीपत, करनाल व कैथल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि विभाग के संज्ञान में किसी अन्य जिले में भी ऐसी कार्यवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। हरियाणा राज्य में कोई भी उपभोक्ता इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक तथा मुख्यालय पर स्थापित टोल फ्री नम्बर 1800-180-2405 तथा 14445 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।