हिसार में पूर्व सीएम मनोहरलाल नेताओं की नाराजगी पर बोले, घर में शादी हो तो कुछ लोग रुठते हैं

Parmod Kumar

0
27

कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पर उन्हाेंने कहा कि अपने साथ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं डैमेज कंट्रोल के नहीं आया हूं। मुझे प्रदेश की सभी 10 लोकसभा में भी समय देना है। इसी के तहत एक एक दिन वहां जा रहा हूं। भाजपा- जजपा नेताओं के विरोध पर पूर्व सीएम मनोहरलाल ने कहा कि लोकतंत्र में यह करना शोभनीय है। चुनाव आयोग में यह स्पष्ट है कि हर किसी को अपनी बात कहने का पूरा है। किसी को रोकना उचित नहीं है। किसी की बात न सुनना, उसका विरोध करना उचित नहीं है।

शनिवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मनोहरलाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में नहीं आ रहे तो यह उनकी कमजोरी है। कांग्रेस ओच्छी बात उछाल रही है कि भाजपा के तीन चार उम्मीदवार बदले जाएंगे। भाजपा के किसी प्रत्याशी को बदलने का कोई कारण नहीं है। यह भ्रामक प्रचार है, कांग्रेस को इसका लाभ होने की बजाए नुकसान होगा।

रणदीप सुरजेवाला के एक विवादित बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि जनता जरूर सबक सिखाएगी। हमने साढ़े 9 साल में जो काम किए उसका फायदा लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। किसान आंदोलन को लेकर पूछे सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि हमने किसानों के लिए सबसे अधिक काम किए हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका वाक्य होता है मैं ना मानूं। ऐसे लोगों का कोई इलाज नहीं है।

एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर जजपा का हमारा पार्टी का अभी गठबंधन नहीं रहा। सरकार में वह हमारे साथ थे, हमने साढ़े चार अच्छी सरकार चलाई। गेंहू की कटाई का सीजन होने के कारण 25 अप्रैल तक ग्रामीण एरिया में रैलियां नहीं करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी।