इंदौर शहर के लसूड़िया क्षेत्र की साग्रिला कॉलोनी में मादा डॉग से को गार्डों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। गार्डों ने पहले उसे पीटा फिर जाल डालकर उसे बोरे में बंद कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मादा डॉग से परेशान थे कॉलोनीवासी
फरियादी ने बताया कि उन लोगों ने श्वान से मारपीट कर सफेद रंग के बोरे में भर दिया और फेंकने के लिए चले गए। फरियादी का कहना है कि जब उसने लोगों से मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मादा डॉग कॉलोनी वालों को काटती थी। इसलिए उसे पीटकर ले गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि श्वान के काटने के मामले शहर में लगातार आते रहते हैं। अस्पताल में पीड़ित रैबीज के इंजेक्शन लगाने वाले प्रतिदिन आते हैं। वहीं श्वानों के साथ निर्दयता की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
इधर रेस्त्रां में घुसने के विवाद में बदमाशों ने मैनेजर और कर्मचारियों को पीटा !
एबी रोड स्थित बर्गर किंग रेस्त्रां में बदमाशों ने मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, मैनेजर मिथलेश ने शिकायत दर्ज करवाई है।
सोमवार रात करीब पौने तीन बजे दो बदमाश जबरदस्ती घुस गए। कर्मचारी सूरज, चेतन और सुनील सफाई कर रहे थे। आरोपितों ने विवाद किया और कहा कि जरूरी काम है। गार्ड के आने से आरोपित उस वक्त तो चले गए लेकिन बाद में साथियों को बुला लाए। आरोपितों ने मारपीट की और भाग गए।
खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को अनूप टाकीज के पास एक बर्तन की दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में गैस सिलिंडर और रिफिलिंग का सामान जब्त किया। यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि टीम जांच करने पहुंची तो संचालक मोहम्मद बिलाल दुकान पर मौजूद था।
जांच के दौरान 14.2 किग्रा क्षमता के तीन गैस सिलिंडर मिले। इसमें दो सीलबंद थे, जबकि एक थोड़ा खाली था। इसके अलावा 20 सिलिंडर पांच किलो के पाए गए। दुकान में गैस निकालने वाली पांच अंतरण बंशी भी मिली