करनाल में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एक स्कूली छात्र ने रतनगढ़ गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाए। अब उस वादे को सीएम ने पूरा कर दिया है। सोमवार को बस 65 छात्रों को लेकर करनाल के लिए रवाना हुई। इस दौरान सभी ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। गांववासियों ने सीएम मनोहर लाल का तह दिल से आभार प्रकट किया।
- छात्र ने स्कूल जाने के लिए बस चलाए जाने की उठाई थी मांग
- सीएम ने निभाया अपना वादा
- गांववासियों ने सीएम मनोहर का तहे दिल से कहा- आभार
एक दिन पहले करनाल प्रवास के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रतनगढ़ वासियों से वायदा किया था कि गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वादे के अनुरूप सोमवार सुबह रतनगढ़ में रोडवेज बस पहुंची और स्कूली बच्चों को लेकर प्रेमनगर पहुंची।
छात्र ने स्कूल जाने के लिए बस चलाए जाने की उठाई थी मांग
इस अवसर पर भारत माता की जय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिंदाबाद व स्कूल चले हम… के नारों के बीच गांववासियों ने बस को रवाना किया। रतनगढ़ गांव में जनसंवाद के दौरान एक छात्र ने प्रेमनगर तक स्कूल जाने के लिए रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने सोमवार से ही बस चलाए जाने की घोषणा की थी। गांव की सरपंच मनजीत ने बताया कि सुबह सात बजे रोडवेज (Haryana Roadways) बस गांव पहुंच गई थी।
इसके बाद करनाल के प्रेमनगर में जाने वाले सभी बच्चे एक-एक करके बस में सवार हुए और जयकारे लगाकर बस को करनाल के लिए रवाना किया गया।
गांववासियों ने सीएम मनोहर का तहे दिल से कहा- आभार
सरपंच मनजीत ने नारियल फोडक़र बस को रवाना किया। इस दौरान सभी ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर दिखाई। गांववासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तह दिल से आभार प्रकट किया और खुले मन से प्रशंसा की। पहले दिन गांव के लगभग 65 छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर अपने स्कूल में गए।