पंजाब के लुधियाना में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की खुदकुशी का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि जान देने से पहले उसने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर एक ऑडियो भी जारी किया है. जिसमें उसने आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई भी सुनवाई नहीं होती है. इस खबर के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. कार्यकर्ता की खुदकुशी की खबर के बाद नवजोत सिंह सिद्धू रात को ही उसके घर पहुंच गए थे. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह ने हैप्पी बाजवा की खुदकुशी की घटना पर दुख जताया है.
लुधियाना विधानसभा के जांगपुर गांव में 49 साल के कांग्रेस कार्यक्रता हैप्पी बाजवा ने गुरुवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के नाम पर एक ऑडियो क्लिप जारी किया है. इस ऑडियो में उसने कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए हैं. हैप्पी बाजवा ने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए हिस्सोवाल गांव में जहर खा लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों प्रीतम सिंह और महिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. बता दें कि हैप्पी बाजवा कांग्रेस के स्पोर्टस एंड कल्चरल सेल देहाती के जिला चेयरमेन थे. उन्होंने आत्महत्या से पहले सिद्धू के नाम पर एक ऑडियो क्लिप जारी किया. वह पार्टी में बात न सुने जाने से आहत थे. इसीलिए उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी.