राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ आज भिवाड़ी से शुरू होगी, पोस्टर पर वसुंधरा को जगह मिली।

Parmod Kumar

0
797

राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा की आज से शुरुआत होगी. यादव तीन दिन में राजस्थान में 417 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इन तीन दिनों में वे 40 जगहों पर प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उधर बीजेपी में चल रहे पोस्टर विवाद पर जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर ने विराम लगा दिया है. इस पोस्टर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो भी शामिल किया गया है. यह पोस्टर बीजेपी की ओर से जारी किया गया है.

राजस्थान भाजपा की सोशल मीडिया पर भी इस पोस्टर को लगाया गया है. पोस्टर में वसुंधरा राजे के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के फोटो को जगह दी गई है. बता दें कि बीते एक महीने से बीजेपी में जबरदस्त पोस्टर वॉर चल रही थी. जयपुर में बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग से वसुंधरा राजे गायब कर दी गई थी. जवाब में जोधपुर सहित कई जगहों पर पोस्टर से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां गायब कर दिए थे. दिल्ली में हुई बैठक में वसुंधरा राजे की फोटो ही नहीं शामिल कि गई थी.