सिरसा जिले के गांव पनिहारी में घग्गर पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी, युवक की उम्र 36 साल है और वो भरोखां का रहने वाला बताया जा रहा है, युवक का बाइक और बैग पुल पर मिला है, जूते और जुराब भी मिली है, बैग में नोट बरामद हुआ है, जिसमे लिखा है कि मैं जलसमाधि ले रहा हूँ, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है, प्रशासन ने मोटर की नांव उपलब्ध कराई है, जिसमे गोताखोर युवक को ढूंढ रहे हैं, युवक शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, वह एक डिटर्जेंट कम्पनी में काम करता है, रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, देखिये ये वीडियो
सिरसा में युवक ने लगायी घग्गर में छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे, बैग में मिला नोट: जलसमाधि ले रहा हूँ
Parmod Kumar