बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के जिले सिरसा में एक बिजली निगम के अफसर की ऑडियो वायरल हो रही है, इस ऑडियो में किसान एक पोल लगाने की बात कह रहा है, किसान कह रहा है कि उनकी फसलें बर्बाद हो रही है, अगर पोल नहीं बदला गया तो उनको नुकसान हो जायेगा, निगम का अफसर कह रहा है कि 1500 रूपये लगेंगे, इसके साथ सलाह ये भी दे रहा है कि तीन ढाणियों का पोल है तो प्रति ढाणी सिर्फ 500 रूपये लगने है, जब किसान ने कहा कि निगम अपने खर्चे पर नहीं करता तो कह रहा है उसमे कई दिन लगेंगे, ऐसे में किसान से पैसे लेकर पोल को खड़ा किया गया है, हालांकि इस ऑडियो की हमारा चैनल किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है, देखिये ये वीडियो
बिजली मंत्री के जिले में निगम के अफसर की ऑडियो वायरल, किसान से मांगे पोल के पैसे!
Parmod Kumar