राजस्थन में शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं, सीकर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव कर जाने वाली बठिंडा-जयपुर ट्रेन का संचालन नवबंर महीने के अंतिम दिनों में 29 नवंबर से डेढ माह के बंद करने का ऐलान किया गया है। इससे दोपहर के समय झुंझुनूं-जयपुर का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। इन दिनों यात्रा के अन्य साधन का विकल्प तलाशना होगा। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन को बंद करने की बजाय ढेहर का बालाजी से चलानी चाहिए।
इस रूट पर चलती है जयपुर-बंठिंडा
बठिंडा से जयपुर ट्रेन में शेखावाटी में सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर, रींगस रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करते चलती है। यह ट्रेन बठिंडा से चलकर दोपहर 12:45 बजे झुंझुनूं आती है। शाम 5.45 बजे जयपुर पहुंचती है। इसी तरह जयपुर से सुबह 9:50 बजे चलकर दोपहर 2:16 बजे झुंझुनूं आती है। इस ट्रेन के 46 ट्रिप निरस्त किए गए हैं।
कब तक बंद रहेगी जयपुर-बठिंडा ट्रेन?
रेलवे स्टेशन रतनशहर प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के अधीन चलने वाली जयपुर-बठिंडा ट्रेन का संचालन इसी महीने 29 नवंबर से रद्द की गई है, जो आगामी 13 जनवरी 2025 तक नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर रिनोवेशन कार्य किया जा रहा है। इस वजह से नवंबर में चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
प्रदेश की राजधानी जयपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य के चलते नवंबर में शेखावाटी अंचल से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा चुका है। श्रीगंगानगर से चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर बांद्रा तक चलने वाली ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होंगी। वहीं मदार एक्सप्रेस का भी संचालन इन्हीं दिनों में रद्द किया गया है।