तपती गर्मी में किसानों ने काटा बवाल, अफसरों का निकाला पसीना, गुस्साए किसानों ने लगाया धरना!

Parmod Kumar

0
192

सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर किसानों ने जमकार बवाल काटा, किसानों ने अपनी कई मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना लगा दिया, जब डीआरओ ज्ञापन लेने आये तो किसानों ने उनको ज्ञापन देने से मना कर दिया, किसान अड़े रहे कि वो डीसी को ही ज्ञापन देंगे, इसके साथ डीसी उनकी मांगों को आकर सुने, किसान नेता सिकंदर रोड़ी ने बताया कि किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है, बार बार खेतों की लाइन पर कट लगाए जाते हैं, जिससे किसानों की बिजाई प्रभावित हो रही है, उन्होंने मांग कि किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाये, इसके साथ पिछले साल का कॉटन की फसल का बीमा किसानों को नहीं मिला है, सिरसा जिले के 111गांवों का बीमा बकाया पड़ा है, बीमा राशि तुरंत दी जाये, इसके अलावा किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन भी दिए जाएँ, इस तरह से किसानों ने अपनी नो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया