ऐलनाबाद के इस छोटे से गांव में नहर पर बूथ, ढाणियों से वोट डालने आये लोग, अभय-कांडा में मुकाबला!

Parmod Kumar

0
436
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज सड़कनामा की टीम आपको हलके के विभिन्न गावो में जाकर लाइव मतदान की कवरेज दिखा रही है, इस चुनाव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, पोलिंग बूथ पर लाइन लगी हुई है, हलके के इस छोटे से गांव पंजाब हेड बरुवाली सेकिंड जहां नहरों के बीच सरकारी स्कूल में पोलिंग बूथ बनाया गया है, यहां ढाणियों से लोग वोट डालने आ रहे हैं, ये सबसे छोटा गांव है जिसमे 740 वोट है, यहां लोग अभय चौटाला और गोबिंद कांडा में मुकाबला मान रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह