उचाना में किसानों ने घेरा JJP ऑफिस, दुष्यंत चौटाला के PA को नहीं निकलने दिया!

Parmod Kumar

0
469
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के राजनितिक गढ़ उचाना में आज किसानों ने JJP के कार्यालय को घेर लिया, किसानों ने कार्यालय के बाहर धरना लगा दिया, ये विरोध प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला, इस दौरान ऑफिस में मौजूद रहे दुष्यंत चौटाला के PA को किसानों ने बाहर नहीं निकलने दिया, आज यहां भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, पूरा दिन स्थिति टकराव की बनी रही, देखिये ये रिपोर्ट