उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत अतीक के खास गुर्गे गुलाम का बेहद करीबी है। मुस्लिम हॉस्टल में सदाकत के कमरे में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। एसटीएफ ने ही सदाकत को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सदाकत इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहा है। प्रैक्टिस के दौरान ही वह अपराधियों के संपर्क में आया। अतीक के गैंग के लोगों ने उसे लालच दिया था कि विवादित जमीनों से जुड़े मामले उसे मिलेंगे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद वायरल विडियो फुटेज में जो शूटर दुकान से गोलियां चला रहा है, उसकी पहचान गुलाम के रूप में हुई है। सदाकत उसके काफी करीब है। गुलाम के साथ ही सदाकत के कमरे में साजिश के लिए बैठकें होती थीं। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों का भी सदाकत के कमरे में आना जाना था।
सातों हमलावरों की पहचान
एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने सीसीटीवी में सामने आए सातों हमलावरों की पहचान कर ली है। इसमें अरबाज मुठभेड़ में मारा जा चुका है। जबकि अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान, साबिर और शाहरुख उर्फ पिंटू की पहचान हो चुकी है। एसटीएफ बरेली, नैनी, लखनऊ जेल में बंद अतीक के भाई, बेटों और साले के मुलाकातियों की लिस्ट खंगाल रही है।
उस्मान के फ्लैट में रुकते थे गैंग के लोग
पड़ताल में यह बात सामने आई है कि एसटीएफ अतीक के करीबी मोहम्मद उस्मान छर्रा को भी तलाश रही है। वह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव का रहने वाला है। उसने गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लैट लेकर रखा हुआ है। अतीक से मिलने अहमदाबाद जाने वाले लोग उस्मान के फ्लैट में ही रुकते थे। उमेश हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok