हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और श्रमिकों के वापस लौटने के सिलसिले के बीच रेवाड़ी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगेगा। ऐसे में श्रमिकों को हरियाणा छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है, वे बेफिक्र होकर काम करें। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू भी पड़ोसी राज्यों के आग्रह पर लगाया गया है। हरियाणा बाकी अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयार कर ली है। 12 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम से पहले ही किसान नेताओं की गिरफ्तारी के सवाल पर चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी को अपनी बात कहने का अधिकार दिया है लेकिन बाधा डालने वालों के खिलाफ अब सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि किसानों की ओर से विरोध की चेतावनी के चलते ही बावल के गांव झाबुआ में होने वाला कार्यक्रम एक दिन पहले रद्द करना पड़ा।
स्कूल संचालक बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बनें संवेदनशील
सरकार के आदेश के बावजूद पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं लगाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भविष्य संवारने के साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी संवेदनशील होने की जरूरत है। सैनिक स्कूल में एक साथ 160 बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। फैसला सभी को मानना पड़ेगा। इसमें यदि कोई कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा में कोरोना हुआ बेकाबू
बुधवार को कोरोना के रिकार्ड नए 5398 मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में अलग-अलग जिलों में 18 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को गुरुग्राम में सबसे अधिक 1115 केस मिले हैं, जबकि आठ ऐसे जिले हैं, जहां पर 200 से अधिक और 800 के बीच नए संक्रमण के मामले मिले हैं।
फरीदाबाद में 838, सोनीपत 387, हिसार 261, अंबाला 202, करनाल 359, पंचकूला 276, यमुनानगर 219, जींद में रिकार्ड 378 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार, पानीपत में 188, रोहतक 184, कुरुक्षेत्र 156, सिरसा 170, भिवानी 110, झज्जर 160 व फतेहाबाद में 165 मरीज मिले हैं।