हरियाणा में बढ़ती गर्मी: जींद में तापमान 30 डिग्री के पार, जानें मौसम का हाल
हरियाणा में गर्मी ने अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च के महीने में ही तापमान लगातार बढ़ रहा है। जींद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही हल्की बारिश होने की संभावना है, जो फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
जींद में मौसम का बदलेगा मिजाज
बुधवार को जींद, उचाना और जुलाना में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे सुबह के समय वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, दो घंटे बाद कोहरा छंट गया और दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च की रात से 15 मार्च के बीच बादलवाई और हल्की बारिश हो सकती है।
फसलों को हो सकता है नुकसान
मौसम परिवर्तन के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरसों की फसल पककर कटाई के लिए तैयार है और 15 मार्च से मंडियों में सरकारी खरीद भी शुरू होनी है। ऐसे में बारिश से सरसों की कटाई और खरीद प्रभावित हो सकती है।
वहीं, गेहूं की फसल के लिए भी तेज हवा और बारिश नुकसानदेह हो सकती है। पछेती गेहूं की फसल में अभी भी सिंचाई की जा रही है, लेकिन तेज हवा और बारिश से फसल गिरने का खतरा रहेगा, जिससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
15 और 16 मार्च को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पिंडारा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार के अनुसार, मार्च में आमतौर पर कोहरा देखने को नहीं मिलता। लेकिन इस बार मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 और 16 मार्च को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
हिमाचल और कश्मीर का भी बदला मौसम
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। जनजातीय इलाकों में हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
कश्मीर में भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश जारी है। वहीं, जम्मू में हल्की बूंदाबांदी के बाद दिनभर तेज धूप देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है।
हरियाणा में गर्मी ने अभी से दस्तक दे दी है, लेकिन जल्द ही बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए चिंता का कारण बन सकती है, क्योंकि इससे फसलों को नुकसान होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल और कश्मीर में भी मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है।