IND vs AUS 2nd Test Match : नाथन लायन बरसा रहे कहर, टीम इंडिया ने गंवाया चौथा विकेट

Parmod Kumar

0
222

India vs Australia 2nd Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हो रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े सभी अपडेट्स और स्कोरकॉर्ड आप नीचें स्क्रॉल करके देख सकते हैं। 

भारत को लगा चौथा झटका:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में घिरती हुई दिखाई दे रही है। टीम इंडिया ने 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चारों विकेट नाथन लायन ने झटके हैं। श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने चौथा विकेट गंवाया है।

ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू हुए खत्म:ऑस्ट्रेलिया ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ रिव्यू लिया, जिसका फैसला अय्यर के हक में गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने तीनों ही रिव्यू गंवा दिए हैं।

100वें टेस्ट में पुजारा रहे फेल:नाथन लियोन ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी करवाई है। चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट मैच में खास कमाल नहीं दिखा पाए। पुजारा अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

रोहित पवेलियन लौटे:भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया है। टीम इंडिया ने अभी तक 53 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।

KL Rahul हुए आउट:भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें नाथन लियोन ने आउट किया है। राहुल ने मैच में 17 रन बनाए हैं।

OUT होने से बचे केएल राहुल:ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन की गेंद पर केएल राहुल आउट होने से बच गए। जब अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिव्यू लेने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फैसला भारतीय बल्लेबाज के हक में दिया। फिर इसकी अगली गेंद पर केएल राहुल ने लंबा छक्का भी लगाया।

पहले दिन गेंदबाजों ने दिखाया कमाल:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए।