नागपुर टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट होकर पहले से ही मुश्किलों में थी। वहीं एक और झटका कंगारू टीम को मैच के दूसरे दिन लगा है। टीम का एक अहम बल्लेबाज चोटिल हो गया है और उनको स्कैन के लिए भेजा गया है। खबरों की मानें तो इस खिलाड़ी के अब नागपुर में बचे हुए मुकाबले में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है। यानी अगर ऐसा हुआ तो पहले से ही मुश्किलों में घिरी मेहमान टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलने को मजबूर हो सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की जगह नागपुर टेस्ट में शामिल किए गए मैथ्यू रेनशॉ की इंजरी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में आ गई है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले प्रैक्टिस सेशन में रेनशॉ के दाएं घुटने में चोट लगी। इसके बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ और जांच के लिए उन्हें हॉस्पिटल भी भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब उनके इस मैच में दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर भी अब सस्पेंस बन गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना खेलने को मजबूर है। इसी बीच यह एक और बड़ा झटका उनके लिए हो सकता है।
हालांकि, इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज रेनशॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में निराश किया था। वह पहली गेंद पर ही रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए थे। उनके पास ग्रीन की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करने का मौका था। लेकिन अब उनके वापस खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। देखना होगा कि उनकी यह चोट कितनी गंभीर साबित होती है। इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगले अपडेट का इंतजार रहेगा।