IND vs AUS: 3 रन पर आउट हुए रोहित शर्मा… हिटमैन के पूर्व कप्तान ने कमंट्री में उड़ा दीं धज्जियां

parmodkumar

0
8

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट का स्वाद एक बार फिर थोड़ा कड़वा महसूस हो रहा है। उसकी पहली पारी 180 रनों पर ढेर हुई, जबकि जिन बल्लेबाजों से सबसे अधिक उम्मीद कर रहे थे वो पूरी तरह फेल रहे। कप्तान रोहित शर्मा 3 रन पर आउट हुए तो विराट कोहली 7 रन पर पवेलियन लौट गए। इस पर कभी आईपीएल में रोहित शर्मा के कप्तान रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और आरोन फिंच ने मौज लेने वाले अंदाज में धज्जियां उड़ा दी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अगला पैर फंस गया था, जिसके कारण एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड की गेंद पर वह एलबीडब्लू आउट हो गए। रोहित, जो पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, छह साल बाद मध्यक्रम में लौटे, लेकिन भारत की पहली पारी में प्रभाव छोड़ने में विफल रहे। हेजलवुड के चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने के कारण, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बोलैंड एकमात्र बदलाव थे।

दुनिया एक को तरसे, इन 4 खूंखार गेंदबाजों ने टेस्ट में ली 2-2 हैट्रिक, बल्लेबाजों के लिए काल थे

गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री में कहा- हेजलवुड पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, लेकिन उनके बोलैंड का यहां खेलना बुरा नहीं है। बोलैंड लंबे हैं, लेकिन आपको आश्चर्य होता है कि अगर हेजलवुड होते तो गेंद स्टंप पर लगती या नहीं। बोलैंड में गेंद को स्किड करने की क्षमता है। यहां ऐसा हुआ। रोहित शर्मा का अगला पैर फंस गया और यह एक अच्छी रात थी।

डिनर ब्रेक के समय भारत 23 ओवर में 82/4 पर संघर्ष कर रहा था, रोहित और ऋषभ पंत क्रीज पर थे। डिनर ब्रेक के बाद बोलैंड ने फुलर बॉल को क्रीज में रोहित को कैच करने के लिए मारा और उनके अंदरूनी किनारे से आगे निकलकर उन्हें एलबीडब्लू आउट कर दिया। दूसरी ओर, अक्सर हिटमैन का सपोर्ट करने वाले आरोन फिंच ने यह कहते हुए ताना मारा कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार तब परफॉर्म किया था जब उन्होंने डेब्यू भी नहीं किया था। रोचक बात यह है कि फिंच अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।