IND Vs AUS- तो दूसरे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे सूर्यकुमार यादव, जानें- प्लेइंग XI पर क्या बोले राहुल द्रविड़

Parmod Kumar

0
196

श्रेयस अय्यर पीठ में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन वह दूसरे टेस्ट के लिए फिट होकर टीम में लौट आए हैं. दिल्ली टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के प्लेइंग XI पर बात की.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नागपुर टेस्ट में जीत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से दिल्ली में दूसरे टेस्ट की शुरुआत करेंगे. इस टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्लेइंग XI से पत्ता कट सकता है. सूर्यकुमार को नागपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन दूसरे टेस्टे से पहले अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं. द्रविड़ ने कहा कि अगर अय्यर 5 दिन के टेस्ट का कार्यभार उठाने में सक्षम होंगे तो वह प्लेइंग XI में खेलने के हकदार होंगे.

अय्यर के चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था लेकिन वह अपने करियर की पहली टेस्ट पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाए. लेकिन द्रविड़ ने साफ कहा कि अगर वह इस पारी में शतक भी जमा देते तो भी दूसरे टेस्ट में अय्यर के फिट होने पर सूर्या को मौका नहीं मिलता.

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘आज, श्रेयस अय्यर ने कुछ ट्रेनिंग की है. हम गुरुवार को एक बार फिर उनका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा अनुभव कर रहे हैं. लेकिन सही मायनों में अगर उनका शरीर पांच दिन के टेस्ट मैच का भार लेने के लिए तैयार है तो उनका पिछला प्रदर्शन देखते हुए वह सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं.’

भारतीय कोच ने साफ किया कि टीम मैनेजमेंट इस बात पर यकीन करता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद लौट रहा है तो वह सीधा टीम में आएगा बावजूद इसके कि उसके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है.

द्रविड़ ने कहा, ‘इस बारे में कोई लिखित नियम नहीं होने के बावजूद हम उन खिलाड़ियों के योगदान का सम्मान करते हैं जो टीम के साथ थे और चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. वह बेशक टीम में जगह के हकदार हैं, भले ही उनकी गैरमौजूदगी में टीम में कुछ भी हुआ हो.’

बता दें भारत 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी.